बोकारो, अगस्त 30 -- गोमिया, प्रतिनिधि। डिग्री महाविद्यालय गोमिया में राष्ट्रीय सेवा योजना के अंतर्गत नशा मुक्त भारत अभियान का आयोजन किया गया। प्राचार्य डॉ सरिता श्रीवास्तव के निर्देशानुसार किया गया। सहायक प्राध्यापक मनोहर मांझी ने आयोजन का परिचय कराते हुए नशा के प्रकार प्रभाव आदि की विवेचना की। अन्य वक्ताओं में नितिन चेतन तिग्गा व डॉ गीता कुमारी ने भी प्रकाश डाला। मंच का संचालन एनएसएस के कोऑर्डिनेटर पंकज सिंह ने किया। महाविद्यालय के सभी शिक्षकगण, कर्मचारीगण और छात्र-छात्राओं को शपथ भी दिलाई गई। छात्र छात्राओं ने पोस्टर एवं निबंध के माध्यम से नशा मुक्त भारत निर्माण का संदेश दिया। 6. डिग्री महाविद्यालय गोमिया में सभी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...