पूर्णिया, जनवरी 22 -- बैसा, एक संवाददाता। अमौर व बैसा प्रखंड में डिर्गी कॉलेज बनाने की दिशा में बुधवार को अमौर विधायक अख्तरूल ईमान साहब ने जिला शिक्षा पदाधिकारी के साथ स्थल चिन्हित करने के लिए निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने दोनों प्रखंडों में संभावित स्थलों का निरीक्षण किया और डिग्री कॉलेज के स्थापना के लिए उपयुक्त स्थल का चयन करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर विधायक ने कहा कि अमौर एवं बैसा प्रखंड में डिग्री कॉलेज की स्थापना से क्षेत्र के युवाओं को उच्च शिक्षा प्राप्त करने में सुविधा होगी और क्षेत्र के विकास में भी मदद मिलेगी। उन्होंने जिला शिक्षा पदाधिकारी को इस संबंध में आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिय। निरीक्षण के क्रम मे जिला शिक्षा पदाधिकारी ने आश्वस्त किया कि डिग्री कॉलेज के स्थापना के लिए आवश्यक प्रक्रिया जल्द से जल्द पूरी की ज...