मधुबनी, सितम्बर 24 -- खजौली, निज प्रतिनिधि। प्रखंड में डिग्री कॉलेज के लिए छपराढ़ी को चयनित स्थल बनाए जाने पर स्थानीय स्तर पर विरोध शुरू हो गया है। लोगों को डिग्री कॉलेज के लिए छपराढ़ी में चयनित भूमि पर स्थानीय शिक्षाविदों, जनप्रतिनिधि और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने सीओ के खिलाफ काफी नराजगी व्यक्त किया। युवा नेता कुंदन कुमार सिंह एवं सुमित कुमार सिंह के नेतृत्व में वुधवार को खजौली प्रखंड के सभी युवाओं, छात्रों, शिक्षाविदों, जनप्रतिनिधियों एवं समाजिक कार्यकर्ताओं की एक विशेष प्रखंड मुख्यालय के सभागार में बुलाई गई। जिसमें उपस्थित सीओ विजय कुमार को ज्ञापन सौपते हुए भेजे गये प्रस्ताव को रद्द करते हुए प्रखंड मुख्यालय के आसपास डिग्री काॅलेज के लिए भूमि चयन करने का पुनः प्रस्ताव भेजने की मांग किया। बैठक में उपस्थित ग्रामीणों, शिक्षाविदों, जनप्रतिनिधि ...