रुद्रपुर, अप्रैल 29 -- गदरपुर, संवाददाता। निकटवर्ती ग्राम झगड़पुरी के प्रधान प्रतिनिधि एवं वरिष्ठ कांग्रेसी नेता शराफत अली मंसूरी ने एसडीएम गौरव पांडेय को ज्ञापन सौंपकर नवीन डिग्री कॉलेज के निर्माण कार्य शुरू कराए जाने की मांग उठायी। शराफत अली मंसूरी का कहना है बुक्सा जनजाति के खीम सिंह द्वारा शिक्षा का मंदिर (विद्यालय) बनाये जाने को लेकर यह भूमि सरकार को दी थी। जिस पर डिग्री कॉलेज बनाये जाना प्रस्तावित है। इसके लिए सरकार ने 8 करोड़ 72 लाख की स्वीकृति प्रदान करते हुए प्रथम किस्त भी जारी कर दी है, लेकिन कुछ लोग इस स्थान पर डिग्री कॉलेज की जगह कूड़ा घर (ट्रंचिंग ग्राउंड) बनाने के लिए अफवाएं फैला रहे हैं। इसकी वजह से ग्रामीणों में रोष उत्पन्न हो रहा है। उन्होंने डिग्री कॉलेज को बनाये जाने की मांग को जल्द पूर्ण कराए जाने की बात कही है। प्राचार्य...