गया, सितम्बर 2 -- जिले के सभी डिग्री महाविद्यालय के शिक्षक व कर्मचारियों ने मंगलवार को काला बिल्ला लगाकर काम किया। बिहार राज्य सम्बद्ध डिग्री महाविद्यालय शिक्षक-शिक्षकेत्तर कर्मचारी संयुक्त संघर्ष मोर्चा के बैनर तले एकजुट होकर प्रदर्शन करते हुए सरकार का ध्यान आकृष्ट कराया। जिला महासंघ के नेता प्रो. (डॉ.) पुनेश्वर यादव के नेतृत्व में महेश सिंह यादव महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. (डॉ.) छित्तेश्वर प्रसाद व गया इवनिंग कॉलेज के प्राचार्य प्रो. देवेन्द्र पुष्पराज, एसपीवाई,केपीएस आदि महाविद्यालय के शिक्षक व कर्मचारियों ने प्रदर्शन करते हुए आवाज बुलंद की। कहा कि नौ सितंबर को पटना के विद्यापति भवन में होने वाली मोर्चा की बैठक में गया जी से भारी संख्या में शिक्षक व कर्मचारी भाग लेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्व...