काशीपुर, नवम्बर 11 -- काशीपुर। राधे हरि कॉलेज के वनस्पति विज्ञान विभाग के एमएससी प्रथम एवं तृतीय सेमेस्टर के छात्र-छात्राओं ने मंगलवार को शैक्षिक भ्रमण किया। उन्होंने विभागीय प्राध्यापकों के साथ हिमालयन बोटैनिकल गार्डन, स्मानोरा रेंज तथा डीएसबी परिसर, कुमाऊं विश्वविद्यालय, नैनीताल का भ्रमण किया। रेंजर आनंद लाल आर्या और वनस्पति वैज्ञानिक डॉ. रजनी रावत के मार्गदर्शन में छात्रों ने औषधीय पौधों टैक्सस, जिकंगो बायलोबा, बुरांश, सफेद मूसली आदि का अध्ययन किया। विभागाध्यक्ष डॉ. (प्रो.) ललित तिवारी ने हरबेरियम और ग्लास हाउस की जानकारी दी। भ्रमण में 14 छात्र-छात्राएं एवं कई प्राध्यापक शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...