बेगुसराय, जुलाई 22 -- गढ़पुरा, एक संवाददाता। गढ़पुरा प्रखंड में अब डिग्री कालेज खुलने की संभावना बढ़ गई है। कुछ वर्ष पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने घोषणा की थी कि बिहार के प्रत्येक प्रखंड में एक डिग्री कॉलेज खुलेगा। इसी के आलोक में शिक्षा विभाग के सचिव ने डीएम को पत्रांक 2733 दिनांक 15 जुलाई 2025 के माध्यम से प्रखंड में डिग्री कालेज की स्थापना के लिए पांच एकड़ भूमि उपलब्ध कराने के लिए पत्र भेजा है। इसी आलोक में जिलाधिकारी ने अंचल अधिकारी को भूमि चिह्नित करते हुए प्रस्ताव भेजने को कहा है। पत्र में लिखा गया है कि वैसे प्रखंड जहां पूर्व से अंगीभूत महाविद्यालय स्थापित नहीं हैं, उन प्रखंडों में डिग्री महाविद्यालय की स्थापना के लिए भूमि चिह्नित कर प्रस्ताव विभाग में समर्पित किया जाना है। इसके लिए निर्देश दिया गया है कि प्रखंड के अंतर्गत डिग्र...