काशीपुर, जुलाई 19 -- काशीपुर, संवाददाता। राधेहरि डिग्री कॉलेज के रसायन विभाग में अचानक सांप के बच्चे निकलने से हड़कंप मच गया। कॉलेज प्रशासन की की सूचना पर पहुंचे व्यक्ति ने सांप के बच्चों को पकड़े और अपने साथ ले गया। शनिवार की दोपहर राधेहरि डिग्री कॉलेज के रसायन विभाग में अचानक सांप का एक बच्चा दिखाई दिया। इस दौरान एक प्राध्यापक बाल-बाल बच गए। इस पर सांप पकड़ने वाले अब्दुल वाहिद नाम के व्यक्ति को बुलाया गया। उन्होंने एक सांप को पकड़कर बोतल में बंद कर दिया। इसके बाद तीन-चार बच्चे और निकल आए। उन्होंने बमुश्किल सभी को पकड़कर बोतल में बंद कर दिया। प्राध्यापक डॉ. महीपाल सिंह, डॉ. भानु प्रताप गौतम ने बताया कि 14 जुलाई को ग्रीष्मावकाश के बाद कॉलेज खुला था। उस दिन भी एक बड़ा सांप निकला था। शनिवार को पांच सांप के बच्चे निकले हैं। पकड़ने वाले व्यक्...