रायबरेली, अगस्त 5 -- बछरावां,संवाददाता। कस्बे के दयानंद पीजी कॉलेज के गेट से चंद कदम दूर पर एक अर्धनग्न नशेड़ी का हाई वोल्टेज ड्रामा लगभग ढाई घंटे तक चला। सड़क पर बेसुध पड़े इस नशेड़ी को आते-जाते लोगों ने देखा, लेकिन किसी की उसके पास पहुंचने की हिम्मत नहीं पड़ी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने उसे अस्पताल पहुंचाने के लिए एंबुलेंस बुलाई तो वह वहां से भाग निकला। बछरावां कस्बे में स्थिति दयानंद पीजी कॉलेज के गेट के चंद कदम दूर एक अर्धनग्न अवस्था में नशेड़ी की लगभग ढाई घंटे तक अपनी ऊल-जुलूल की हरकतें करता रहा। इससे जहां वहां आसपास के लोगों का वहां पर मजमा लग गया। कुछ लोग तो दहशत में आ गए और कुछ अनजान बनकर वहां से निकल गए। आसपास के लोगों का कहना था कि यह पहले तो सड़क पर लहराता गिरता रहा। जब नशे की पूरी गिरफ्त में आ गया तो बेसुध होकर बीच सड़क में ही अर्धनग्न ...