लखीसराय, अक्टूबर 7 -- सूर्यगढ़ा, निज प्रतिनिधि। डिग्री कॉलेज स्थापना शिक्षा समिति के छात्रों और युवाओं तथा नागरिकों ने सोमवार को डिग्री कॉलेज की स्थापना के लिए शांतिपूर्वक मार्च निकाला। छात्रों और युवाओं के अलावा चैंबर आफ कामर्स, वाणिज्य संघ, संकल्प, स्वर्ण व्यवसायी तथा अन्य संघों के पदाधिकारी, सदस्य एवं नागरिक शामिल थे। यह मार्च जनता कॉलेज परिसर से निकाला गया। युवा, छात्र और अन्य नागरिक आदि बड़े बैनर, तिरंगे, और पोस्टर लेकर पैदल मार्च कर रहे थे। इनके हाथों में तख्तियां भी थीं और ये नारे नारे लगाते हुए कॉलेज से संपर्क मार्ग एवं एनएच-80 पर आए। पैदल चलते हुए पहलवान चौक, पेट्रोल पंप, सीएचसी मोड़, पटेल चौक, शहीद द्वार महावीर चौक, थाना चौक आदि होते हुए प्रखंड कार्यालय परिसर पहुंचे। प्रेमसागर उर्फ गोलू और मुकेश कुमार मोदी निखिल आदि के संयोजन में ...