निज संवाददाता, सितम्बर 28 -- मुख्यमंत्री नीतीश कुमार रविवार को वैशाली जिले में कई योजनाओं का शिलान्यास और उद्धाटन करेंगे। इस दौरान वैशाली जिले के गोरौल प्रखंड अंतर्गत ग्राम हरसेर में डिग्री कॉलेज का निर्माण एवं अन्य योजनाओं का उद्घाटन करेंगे। इसके साथ ही लाभुकों के साथ जनसंवाद भी करेंगे। जनसंवाद कार्यक्रम के लिए देसरी प्रखंड अंतर्गत एसपीएस कॉलेज परिसर में तैयारी की गई है। मुख्यमंत्री के जिले में आगमन और दो अलग-अलग स्थानों पर कार्यक्रम के साथ सुरक्षाव्यवस्था को लेकर जिला प्रशसन ने प्रशासनिक तैयारी पूरी कर ली है। शनिवार को डीएम वर्षा सिंह और एसपी ललित मोहन शर्मा ने सीएम ड्यूटी में जाने वाले पदाधिकारियों और पुलिसकर्मियों के साथ ज्वाइंट ब्रीफिंग की। इस दौरान अधिकारियों और पुलिस पदाधिकारियों को कई आवश्यक निर्देश दिए गए। यह भी पढ़ें- दिल्ली, को...