बिहारशरीफ, अक्टूबर 6 -- एकंगरसराय, निज संवाददाता। बीस सूत्री कार्यक्रम के प्रखंड अध्यक्ष सर्वेश प्रसाद ने जनसंवाद कार्यक्रम के दौरान सीएम को ज्ञापन सौंपकर एकंगरसराय में डिग्री कॉलेज की स्थापना करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि इससे हजारों विद्यार्थियों का भविष्य उज्जवल होगा। प्रखंड की जनसंख्या लगातार बढ़ रही है। यहां उच्च शिक्षा के अवसर सीमित हैं। छात्रों को स्नातक की पढ़ाई के लिए इस्लामपुर, बिहारशरीफ या पटना की दौड़ लगानी पड़ती है। इस वजह से यहां डिग्री कॉलेज की स्थापना जरूरी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...