मुजफ्फर नगर, मई 25 -- शिक्षा ऋषि वीतराग स्वामी कल्याणदेव की बघरा स्थित शिक्षण संस्थाओं के उचित प्रबंधन तथा डिग्री कालेज की भूमि लगभग साढ़े तीन करोड़ रुपये में बिक्री करने के मामले ने तूल पकड़ लिया है। बघरा क्षेत्र के सैंकड़ों लोगों ने श्री शुकदेव आश्रम पहुंचकर पीठाधीश्वर स्वामी ओमानन्द महाराज को अपनी मांगों का ज्ञापन सौंपा। अधिवक्ता प्रिंस चौधरी ने कहा कि शिक्षा ऋषि ने तप, त्याग और परिश्रम से बघरा को शिक्षा का मुख्य केंद्र बनाया है। स्वामी कल्याणदेव डिग्री कालेज की 17-18 बीघा भूमि प्रबंध समिति द्वारा करीब साढ़े तीन करोड़ में बेचने का आरोप लगाया है। प्रबंधक कुंवर देवराज पंवार ने बताया कि करोड़ो रूपये को कालेजों की दशा सुधारने तथा जर्जर हाल निर्माण में खर्च किया जाएगा। काजीखेड़ा से आये किसान नेता रमेश मलिक ने कहा कि वीतराग संत ने गांव-गांव से दान...