बागेश्वर, जून 29 -- कपकोट। स्व. चंद्र सिंह शाही राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, कपकोट में सांख्यिकी दिवस के अवसर पर एक ऑनलाइन संगोष्ठी का आयोजन किया गया। संगोष्ठी का शीर्षक "राष्ट्रीय नमूना सर्वेक्षण के 75 वर्ष" था। मुख्य वक्ता डॉ. पवन कुमार झा ने विभिन्न विषयों पर समय-समय पर किए गए सांख्यिकीय सर्वेक्षणों के परिणामों की जानकारी दी। संगोष्ठी की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. बीसी तिवारी ने की। इस अवसर पर महाविद्यालय के सभी प्राध्यापक और छात्र-छात्राओं ने सक्रिय रूप से भाग लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...