मुजफ्फरपुर, अप्रैल 17 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। प्रखंडों में डिग्री कॉलेज खोलने के लिए शहरी में ढाई तो ग्रामीण में पांच एकड़ भूमि की जरूरत है। कॉलेज खोलने की प्रक्रिया को लेकर यह निर्देश दिया गया है। पहले चरण में भूमि चिह्नित करने के साथ अन्य चीजों पर रिपोर्ट मांगी गई है। मुजफ्फरपुर समेत सभी जिले के समाहर्ता को इसे लेकर शिक्षा विभाग के सचिव अजय यादव ने निर्देश दिया है। वित्तीय वर्ष 2025-26 में बजट में राज्य के उन प्रखंडों में चरणबद्ध तरीके से डिग्री कॉलेज खोलने की घोषणा की गई जहां पहले से कॉलेज नहीं है। विभाग की ओर से ऐसे प्रखंडों की सूची जारी करते हुए कॉलेज की स्थापना के लिए भूमि चिह्नित करने का निर्देश मिला है। इसमें कहा गया है कि ग्रामीण में पांच एकड़ तो शहरी में ढाई एकड़ की भूमि पर कॉलेज खोला जाएगा। इन नियम के तहत अधिकारी भूमि ...