जमशेदपुर, फरवरी 15 -- विश्वविद्यालय के अंगीभूत डिग्री कॉलेजों में नए सत्र से इंटर में नामांकन होगा या नहीं इसे लेकर ऊहापोह की स्थिति है। हालांकि, उच्च व तकनीकी शिक्षा विभाग और स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग ने सात जुलाई 2023 को जारी आदेश में डिग्री कॉलेजों को इंटर की पढ़ाई जारी रखने के लिए 2025 तक की सशर्त मोहलत दी थी। महाविद्यालयों को कहा गया था कि वे इंटर में दाख़िला तो ले सकते हैं, लेकिन हर सत्र में सीटों की संख्या कम होती चली जाएगी। पिछले साल 2024 में सीटें घटाकर नामांकन लिए गए थे। इस वर्ष भी नामांकन की तैयारियां शुरू है। 2024 के मुक़ाबले एक बार फिर सीटों की संख्या घटाए जाने की आशंका है। हालांकि, विभाग की ओर से दोबारा कोई स्पष्ट आदेश जारी नहीं किया गया है। राज्य के इंटरमीडिएट कॉलेजों में पिछले साल सीटें घटाई गई थी। इसके तहत 2024 में...