हल्द्वानी, अप्रैल 29 -- हल्द्वानी, मुख्य संवाददाता। उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने मंगलवार को कहा कि राज्य के डिग्री कॉलेजों में किताबों और फर्नीचर की कमी नहीं होने दी जाएगी। उन्होंने गौलापार स्थित उच्चशिक्षा निदेशालय में अधिकारियों के साथ बैठक में यह बात कही। उन्होंने निदेशालय के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वह कॉलेजों से पुस्तकों व फर्नीचर की डिमांड मंगा लें। जिसके आधार पर उन्हें शासन से बजट दिया जाएगा। निदेशालय स्थित कांफ्रेंस हॉल में हुई बैठक में डॉ. रावत ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि राज्य के डिग्री कॉलेजों में छात्रों की 80 फीसदी हाजिरी की अनिवार्यता को सख्ती से लागू किया जाए। कॉलेजों में जल्द की विद्या समीक्षा केन्द्र की स्थापना की जाएगी। जिसके माध्यम से कॉलेजों में छात्र-छात्राओं की हाजिरी की समीक्षा की जाएगी। केन्द्र मे...