गाज़ियाबाद, अक्टूबर 6 -- गाजियाबाद, कार्यालय संवाददाता। चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से संबद्ध कॉलेजों में स्नातक में छठी मेरिट के दाखिलों का अंतिम दिन था। बावजूद इसके अभी भी कई कॉलेजों में सीटें खाली हैं। अब कॉलेजों की तरफ से प्रतीक्षा सूची के जरिए सीटें भरने की कवायद की जा रही है। केवल दो प्रतीक्षा सूची में सीटें भरी जाएंगी। दाखिलों का अंतिम दिन छह अक्तूबर था। अंतिम दिन होने के बाद भी कॉलेजों में उम्मीद के मुताबिक दाखिले नहीं हो सके। विद्यावती मुकुंदलाल बालिका महाविद्यालय में सोमवार को बीए में 17 दाखिले हुए। वहीं, बीकॉम में 12 छात्राओं ने दाखिला लिया। कॉलेज की कार्यवाहक प्राचार्य प्रो. रचना प्रसाद ने बताया कि बीए में कुल 465 सीटें हैं, इनमें से 375 सीटों पर दाखिले हो चुके हैं, जबकि बीकॉम में कुल 160 सीटें हैं, जिसमें से 146 सीटें फुल हो...