जमशेदपुर, जून 24 -- जमशेदपुर विमेंस यूनिवर्सिटी, ग्रेजुएट कॉलेज, को-ऑपरेटिव कॉलेज समेत शहर के अलग-अलग डिग्री कॉलेजों के इंटरमीडिएट के विद्यार्थियों का आक्रोश मंगलवार को फूट पड़ा। इन कॉलेजों के इंटर सेक्शन में इंटरमीडिएट की पढ़ाई बंद करने और छात्रों को अन्य कॉलेजों में स्थानांतरित (शिफ्ट) किए जाने के फैसले के खिलाफ विद्यार्थी सड़क पर उतर आए। सोमवार को सैकड़ों की संख्या में ये छात्र-छात्राएं उपायुक्त कार्यालय पहुंचे और डीसी ऑफिस के मुख्य द्वार के समक्ष सड़क पर बैठकर कार्यालय का घेराव कर दिया। विद्यार्थियों ने उपायुक्त कार्यालय के समक्ष मेन रोड को जाम कर दिया। वे घंटों सड़क पर बैठ विरोध प्रदर्शन करते रहे। इस दौरान खूब नारेबाजी होती रही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...