जमशेदपुर, जून 2 -- कोल्हान विश्वविद्यालय से संबद्ध डिग्री कॉलेजों में इंटरमीडिएट स्तर पर पढ़ाई बंद होने से असमंजस की स्थिति बनी हुई है। झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) की ओर से अबतक इंटरमीडिएट में नामांकन के संबंध में कोई दिशा-निर्देश नहीं जारी किया गया है। इससे न सिर्फ विद्यार्थियों का भविष्य अधर में है, बल्कि इन कॉलेजों में कार्यरत शिक्षकों और कर्मचारियों की सेवा पर भी तलवार लटक रही है। इन्हीं समस्याओं को लेकर रविवार को विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालय कर्मचारी महासंघ के महामंत्री विश्वम्भर यादव के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने झारखंड सरकार के शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन से भेंट की और उन्हें ज्ञापन सौंपा। इस दौरान चैतन्य शिरोमणि (उपाध्यक्ष) और नारायण नाग (कार्यकारिणी सदस्य) सहित जमशेदपुर विमेंस यूनिवर्सिटी के शिक्षक और कर्मचारी उपस्थित थे। म...