मधुबनी, जून 25 -- मधुबनी,एक संवाददाता। एलएनएमयू के परीक्षा विभाग के निर्देश पर जिले के 22 संबद्ध एवं अंगीभूत डिग्री कॉलेजों में 26 जून से स्नातक तृतीय सेमेस्टर सत्र 2023 2027 की प्रायोगिक एवं मौखिक परीक्षा होगी। प्रायोगिक एवं मौखिक परीक्षा 5 जुलाई तक होगी। इस प्रायोगिक एवं मौखिक परीक्षा में विज्ञान एवं कला संकाय के छात्र-छात्राएं शामिल होंगे।आरके कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ. अनिल कुमार मंडल में बताया कि परीक्षा दो पालियों में होगी। पहली पाली की परीक्षा 10 से 01 बजे तक एवं द्वितीय पाली की परीक्षा 2:00 बजे से 5:00 बजे तक होगी। प्रायोगिक परीक्षा के लिए आंतरिक एवं बाह्य परीक्षक की नियुक्ति की गई है। सभी विषयों की परीक्षा अपने ही महाविद्यालय/विधि केंद्रों में होगी। प्रधानाचार्य डॉ. मंडल ने बताया कि प्रायोगिक परीक्षा कदाचारमुक्त होगी। सभी परीक्षा ...