बाराबंकी, सितम्बर 21 -- बाराबंकी। निजी विश्वविद्यालयों, निजी व अनुदानित कॉलेजों और उच्च शैक्षणिक संस्थानों की मान्यता व प्रवेश प्रक्रिया की सघन जांच के लिए जिलाधिकारी ने तहसीलवार छह समितियां गठित की हैं। इसमें तहसील रामसनेहीघाट, सिरौलीगौसपुर, फतेहपुर, हैदरगढ़, नवाबगंज व रामनगर समिति बनाई गईं हैं। इसें तहसील के एसडीएम समिति के अध्यक्ष होंगे जबकि क्षेत्र के राजकीय महाविद्यायलों के प्रोफेसर को सदस्य सचिव बनाया गया है। इसके साथ ही सदस्य के रूप में क्षेत्राधिकारी, राजकीय इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य व राजकीय पॉलीटेक्निक के प्रवक्ता को सदस्य के रूप में शामिल किया गया है। यह समितियां इन महाविद्यालयों की मान्यता और वहां छात्रों की प्रवेश प्रक्रिया के संबंध में सघन जांच पड़ताल करेंगे। जनपदीय समिति के अध्यक्ष डीएम, नोडल अधिकारी उच्च शिक्षा व प्रचार्य र...