एक प्रतिनिधि, सितम्बर 22 -- मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पश्चिम चंपारण को कई सौगात देने वाले हैं। पश्चिम चंपारण जिले के वाल्मीकि नगर में मुख्यमंत्री के 23 सितंबर को संभावित आगमन को लेकर जिला प्रशासन के दिशा-निर्देश पर तैयारियां अंतिम चरण में हैं। लव कुश पार्क जहां मुख्यमंत्री लगभग 159 योजनाओं का शिलान्यास करेंगे सज-धज कर मुख्यमंत्री के स्वागत के लिए तैयार है। वहीं वाल्मीकि सभागार कन्वेंशन सेंटर में लगने वाले स्टॉल के लिए तैयारी लगभग पूरी हो गई है। आज सोमवार को एडीएम जांच कुमार रविंद्र, अनुमंडल पदाधिकारी बगहा 2 गौरव कुमार समेत अन्य अधिकारियों ने शिलान्यास स्थल और कन्वेंशन सेंटर में लगने वाले स्टॉल का निरीक्षण किया और मौके पर मौजूद अधिकारियों को आवश्यक निर्देश भी दिए। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार यहां विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास करेंगे। शिलान्यास स्...