मुजफ्फर नगर, सितम्बर 29 -- बेहड़ा सादात स्थित स्वामी कल्याणदेव ओमानंद गर्ल्स डिग्री कॉलेज में सोमवार को आध्यात्मिक शिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर ब्रह्मकुमारीज सेंटर की प्रवेश दीदी ने छात्राओं को आध्यात्म एवं मेडिटेशन का महत्व समझाया और जीवन में सकारात्मक सोच अपनाने का आह्वान किया।साथ ही ईश्वरीय सौगात भेंट की गयी। बी के प्रवेश दीदी ने कहा कि नियमित ध्यान और आत्मचिंतन से एकाग्रता बढ़ती है,जीवन में शान्ति आती है।आत्मविश्वास बढ़ता है। छात्राओं को पढ़ाई के साथ-साथ जीवन मूल्यों को आत्मसात करने की भी आवश्यकता है।कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रबंधक अमित पंवार ने की। इस दौरान कॉलेज के प्राचार्य पवन कुमार, सुभाष कुमार, सुमैया रहमान, सुमन देवी, रिंकू देवी, फरियाल तथा हिमांशी चौधरी सहित समस्त स्टाफ मौजूद रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति...