रामपुर, नवम्बर 3 -- राजकीय महाविद्यालय रज़ा नगर, स्वार में रविवार को मिशन शक्ति फेज-5 के अंतर्गत महिला स्वावलंबन एवं सरकारी योजनाओं की जानकारी विषय पर गोष्ठी एवं जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के साथ-साथ सरकारी योजनाओं की जानकारी देकर उन्हें सशक्त बनाना रहा।कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो आरएस गिरि ने की। उन्होंने कहा कि महिलाओं का आर्थिक, सामाजिक और शैक्षणिक सशक्तिकरण ही राष्ट्र के समग्र विकास की कुंजी है। उन्होंने छात्राओं से आह्वान किया कि वे आत्मनिर्भरता की दिशा में आगे बढ़ें और अपने अधिकारों के प्रति सजग रहें।कार्यक्रम के संयोजक डा. अनुपम मित्र ने मिशन शक्ति अभियान के उद्देश्यों पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए बताया कि यह अभियान महिलाओं की सुरक्षा, सम्मान और...