पीलीभीत, फरवरी 17 -- राजकीय डिग्री कालेज हेमपुर में 8वें वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का विधायक विवेक वर्मा ने फीता काटकर उद्घाटन किया। दो दिवसीय खेलकूद के पहले दिन छात्रों ने अपने जौहर दिखाए। विधायक ने छात्रों के कौशल की सराहना की। साथ ही छात्रों को स्मार्टफोन बांटते हुए कहा, खेलकूद में जीत हार की भावना हमें जीवन में आगे बढ़ाती है। बोले, जीत हो या हार दोनों से हमें और बेहतरी का सबक जरूर लेना चाहिए। स्वस्थ तन के लिये खेलों को जरूरी बताया। प्राचार्य डा. दिनेश चंद्रा ने विधायक का स्वागत किया। खेलकूद प्रतियोगिता में लंबी कूद छात्र वर्ग में शशांक, अंकित, विपिन, लंबी कूद छात्रा वर्ग में जागृति, मंजू, मधु, बैडमिंटन छात्र वर्ग में शशांक, गोविंद, अंश, गोला फेंक छात्र वर्ग में गोविंद, भानु, अरुण, गोला फेंक छात्रा वर्ग में रोशनी, दीक्षा, निष्ठा, चक्का...