बरेली, फरवरी 22 -- आंवला। डा राम मनोहर लोहिया राजकीय महाविद्यालय में गणित और भौतिक विज्ञान की विभागीय प्रतियोगितायें कराई गई। गणित विभाग की पोस्टर प्रतियोगिता में त्रिम्बिका पांडेय ने प्रथम, कौशिकी मिश्रा ने द्वितीय, हर्ष कश्यप ने तृतीय स्थान पाया तथा क्विज में रितिक शर्मा, सचिन वर्मा, सपना ने क्रमश: पहला, दूसरा और तीसरा स्थान प्राप्त किया। भौतिक विज्ञान विभाग की पोस्टर प्रतियोगिता में त्रिम्बिका ने प्रथम, कौशिका ने द्वितीय, जितिन ने तृतीय स्थान पाया। भौतिक क्विज में कौशिकी, त्रिम्बिका ने द्वितीय तथा अभिषेक व जितिन ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्रो सचिन अग्रवाल तथा प्रो देवीशरण मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...