पीलीभीत, सितम्बर 17 -- बीसलपुर। डिग्री कालेज में विश्व ओजोन दिवस के उपलक्ष्य पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में छात्र छात्राओं ने भाग लिया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रभारी प्राचार्या डॉ दरख्शा अजहर ने मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित व माल्यार्पण कर किया। बीसलपुर डिग्री कालेज में भौतिक विज्ञान के प्रभारी डॉ सुनील कुमार मुख्य वक्ता के रूप में ओजोन परत के बारे में विस्तार पूर्वक बताया। डॉ दरख्शा ने बताया कि कैसे हम अपने दैनिक जीवन में पर्यावरण के हित में काम कर सकते हैं। पोस्टर प्रतियोगिता में चाहत ऋषिस्वर को प्रथम स्थान, खुशी अग्रवाल को द्वितीय स्थान, दिव्यांश गंगवार को तृतीय स्थान मिला। निर्णायक की भूमिका में डॉ पवन त्रिवेदी, डॉ रजत गंगवार रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द...