पीलीभीत, सितम्बर 25 -- बीसलपुर। डिग्री कालेज में राष्ट्रीय सेवा योजना दिवस व विकसित उत्तर प्रदेश समर्थ उत्तर प्रदेश विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। बीसलपुर के राजकीय डिग्री कालेज में राष्ट्रीय सेवा योजना की तीनों इकाइयों व रोवर्स रेंजर्स इकाईयों द्वारा संयुक्त रूप से कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्राचार्या डॉ. दरख्शां व डॉ सुनीत कुमार साहनी, नोडल अधिकारी राष्ट्रीय सेवा योजना ने मां सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलित कर व माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम अधिकारी डॉ. चंद्रप्रभा गंगवार ने राष्ट्रीय सेवा योजना के स्थापना उद्देश्य, राष्ट्रीय स्तर पर एनएसएस की विस्तृत कार्य-प्रणाली, कार्यक्रमों की जानकारी दी। कार्यक्रम अधिकारी डॉ. रोहित पटेल ने छात्रों के लिए राष्ट्रीय सेवा योजना के महत्व व व्यक्तित्व निर्माण में इसकी भूमिका पर...