टिहरी, सितम्बर 22 -- लंबगांव। फूल सिंह बिष्ट राजकीय महाविद्यालय लंबगांव में छात्रसंघ चुनाव के लिए विभिन्न पदों के लिए कुल 8 नामांकन पत्रों की बिक्री हुई। महाविद्यालय के मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ. भरत सिंह चुफाल ने बताया कि सोमवार को अध्यक्ष और विवि प्रतिनिधि (यूआर) पद के लिए दो-दो जबकि अन्य सभी पदों के लिए एक-एक नामांकन पत्र बिके। जिससे अध्यक्ष और यूआर को छोड़कर अन्य सभी पदों पर निर्विरोध चुने जाने तय हैं। बताया कि मंगलवार को छात्रसंघ चुनाव के लिए नामांकन होंगे। 24 सितम्बर को नाम वापसी व नामांकन पत्रों की जांच के साथ ही वैध अवैध प्रत्याशियों की सूची लगाई जाएगी। बताया कि 27 सितम्बर को चुनाव के साथ ही परिणाम की घोषणा और विजेता प्रत्याशियों को शपथ दिलाई जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...