पीलीभीत, नवम्बर 20 -- बीसलपुर। डिग्री कालेज में मिशन शक्ति अभियान फेज-5.0 के अन्तर्गत वीरांगना लक्ष्मीबाई व भारत की प्रथम महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के जन्म दिवस को धूमधाम से मनाया गया। बीसलपुर डिग्री कालेज में आयोजित जन्म दिवस समारोह पर विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी में निशा मौर्या, स्वाति गंगवार, खुशी मौर्या, सिद्धार्थ, महिप गंगवार व अन्य छात्र-छात्राओं ने रानी लक्ष्मीबाई के शौर्य, पराक्रम व उनके बलिदान के विषय में और भारत की पहली महिला प्रधानमंत्री व लौह महिला इंदिरा गांधी के राजनीतिक दूरदर्शिता व जन्म व कार्यों पर अपने विचार व्यक्त किये। इस मौके पर डा. चंद्रप्रभा गंगवार, डा. पूर्णिमा भारद्वाज आदि मौजूद रहीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...