आगरा, नवम्बर 3 -- शहर के श्रीमती शारदा जोहरी नगर पालिका कन्या महाविद्यालय में सोमवार से वोकेशनल कोर्स के अंतर्गत 10 दिवसीय योग शिविर शुरू हुआ है। योग शिविर का शुभारंभ प्राचार्या प्रो. डा. रानू शर्मा ने मां शारदे के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया। योगाचार्य प्रो. जेसी चतुर्वेदी ने योग शिविर के प्रथम दिवस पर छात्राओं को मानव शरीर की संरचना तथा पंचतत्वों के विषय में जानकारी दी। शिक्षिका डा. दीपा यादव, चेतना मौर्य, अनुपमा तिवारी, डा. रेखा रानी, डा. पूजा शुक्ला समेत अन्य मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...