पीलीभीत, नवम्बर 9 -- डिग्री कालेज में मिशन शक्ति अभियान फेज पांच के अंतर्गत आत्मसुरक्षा प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला का शुभारंभ महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. अलका मेहरा ने किया। बीसलपुर डिग्री कालेज में मिशन शक्ति अभियान फेज पांच के तहत ताइक्वांडो प्रशिक्षिका प्रियांशी ने छात्राओं को किसी भी विपरीत परिस्थिति में अकस्मात हुए हमले से बचने के लिए आत्म सुरक्षा के लिए विविध ट्रिक्स बताते हुए छात्राओं को प्रशिक्षित किया। इस कार्यक्रम में अंग्रेजी विभाग की वरिष्ठ प्राध्यापिका डॉ दरख्शां भी उपस्थित रही। कार्यशाला नोडल अधिकारी मिशन शक्ति अभियान डॉ चन्द्रप्रभा गंगवार, सह नोडल अधिकारी डॉ पूर्णिमा भारद्वाज आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...