हापुड़, नवम्बर 16 -- कस्बा स्थित किसान डिग्री कालेज के पीछे गन्ने के निकट तेंदुए को देख कालेज कर्मचारी के होश उड़ गए। इस दौरान उन्होंने शोर मचा दिया। मामले की जानकारी अन्य ग्रामीणों को लगी तो ग्रामीण पुलिस और वन विभाग की टीम के साथ मौके पर पहुंच गए। हालांकि तेंदुए भीड़ को देखकर गन्ने के खेत में जाकर छिप गया। आस पास के लोगों ने तेंदुए को पकड़वाने की मांग की है। शनिवार की शाम को डिग्री कालेज में तैनात कर्मचारी अनिल कुमार डिग्री कालेज की खेती की भूमि पर खड़ी गन्ने की फसल को देखने के लिए गए थे। वहां जैसे ही वह पहुंचे तो देखा कि गन्ने के खेत के मेड़ पर तेंदुआ बैठा हुआ था। तेंदुए को देखकर वह डर गए और दबे पैर वहां से वापस आकर शोर मचाने लगे। शोर सुनकर आस पास के ग्रामीण भी मौके पर पहुंच गए। मामले की जानकारी पुलिस और वन विभाग की टीम को दी गई। सूचना...