पीलीभीत, नवम्बर 12 -- बीसलपुर। डिग्री कालेज में सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान के तहत छात्र छात्राओं ने जागरुकता रैली निकालकर लोगें के लिए जागरूक किया। बीसलपुर डिग्री कालेज में सड़क सुरक्षा जागरूकता रैली का शुभारंभ प्राचार्य डॉ अल्का मेहरा ने हरी झंडी दिखाकर किया। छात्र छात्राओं ने शहर के विभिन्न मार्गों पर सड़क सुरक्षा जागरूकता रैली निकालकर दो पहिया वाहन चालकों से हेलमेट लगाने, यातायात नियमों का पालन किए जाने के लिए जागरूक किया। इस मौके पर डॉ विकास प्रधान, डॉ रजत गंगवार, डा. चंद्रप्रभा गंगवार, डा. पूर्णिमा भारद्वाज आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...