पीलीभीत, फरवरी 10 -- डिग्री कालेज में रविवार को राष्ट्रीय सेवा योजना छात्रा इकाई द्वितीय के सात दिवसीय विशेष शिविर के चौथे दिन पर पत्रकारिता और महिला सशक्तिकरण के रूप में मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत प्राथमिक विद्यालय कितनापुर में लक्ष्यगीत और स्वागत गीत के साथ की गई। शिविर में प्रियांशी ने ताई कमांडो ट्रेनर बीसलपुर द्वारा स्वयं सेविकाओं को आत्म रक्षा संबंधी प्रशिक्षण दिया गया। साथ ही एक डिजिटल साक्षरता पर एक पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। स्वयं सेविकाओ ने गांव में मंदिर की सफाई की गई। अंत में विभिन्न समितियों ने अगले दिवस हेतु होने वाले कार्यां की रूपरेखा तैयार की। आगामी दिवस में एक नई ऊर्जा के साथ आने का संकल्प लेते हुए कार्यक्रम के चतुर्थ दिवस का समापन किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वा...