मुजफ्फर नगर, जुलाई 5 -- यूपी बोर्ड और सीबीएसई बोर्ड की इंटरमीडिएट की पढ़ाई उत्तीर्ण करने के लिए अब छात्र-छात्राएं कालेजों की तरफ पढ़ाई करने के लिए निकल चुके हैं। उत्साह के साथ डिग्री कालेजों में एडमिशन के लिए आनलाइन पंजीकरण किए जा रहे हैं। मां शाकंभरी विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर जनपद के कालेजों के लिए चल रही पंजीकरण की शनिवार को अंतिम तिथि रही, जिसमें चलते कालेजों से लेकर साइबर कैफों पर छात्र-छात्राओं की भीड़ रही। मुजफ्फरनगर में एसडी डिग्री कालेज, जैन कन्या पीजी कालेज, डीएवी पीजी कालेज, चौधरी छोटूराम डिग्री कालेजों के अलावा निजी कालेजों में ग्रेजुएशन कोर्स करने के लिए छात्र-छात्राओं को खुब आमंत्रण आ रहे हैं, लेकिन छात्र-छात्राएं अपने पंसद के कालेज में एडमिशन के लिए प्रक्रिया के तहत सहारनपुर स्थित मां शाकंभरी विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर पं...