मुजफ्फर नगर, जून 11 -- मां शाकंभरी विश्वविद्यालय में ग्रेजुएशन कोर्सों के लिए चल रही एडमिशन की दौड के लिए छात्र-छात्राएं आनलाइन पंजीकरण करा रहे हैं। जनपद के एडिड कालेजों में प्रवेश के लिए छात्र-छात्राएं विवि की बेबसाइट पर अपना पंजीकरण कर रहे हैं, लेकिन श्रीराम कालेज सहित अन्य निजी कालेजों में विवि की बेवसाइट सहित कालेजों की वेबसाइट पर भी पंजीकरण कर छात्र-छात्राएं अपनी सीटें सुरक्षित करने में लगे हैं। हालांकि विवि स्तर पर पंजीकरण की तिथि बढ़ने की उम्मीद जताई जा रही है। मुजफ्फरनगर में उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड से 12वीं पास करने वाले विद्यार्थियों की संख्या करीब 25 हजार, सीबीएसई बोर्ड से 12वीं पास करने वाले विद्यार्थियों की संख्या करीब आठ हजार के करीब है। इन छात्र-छात्राओं को अब ग्रेजुएशन कोर्स में प्रवेश लेना है, जिसके लिए मां शाकम...