फर्रुखाबाद कन्नौज, अक्टूबर 18 -- फर्रुखाबाद, संवाददाता। जनपद के निजी और अशासकीय सहायता प्राप्त महाविद्यालयों, उच्च शैक्षणिक संस्थानों में मान्यता और प्रवेश प्रक्रिया की सघन जांच कराई जाएगी। जांच में पता किया जाएगा कि डिग्री कालेजों में बिना मान्यता वाले कोर्स में किसी छात्र का प्रवेश नहीं हुआ है। जिला मजिस्ट्रेट ने रिकार्ड की जांच के लिए टीम नामित कर दी है। यह टीम पैरामेडिकल, डीएलएड, बीटीसी, मेडिकल कालेज, निजी आईटीआई में रैंडम वेरिफिकेशन करेगी। प्रमुख सचिव उच्च शिक्षा की ओर से दिए गए आदेशों के बाद कई डिग्री कालेजों की मान्यता पर भी संकट आ गया है। क्योकि कई डिग्री कालेजों में किसी के अभिलेख और अध्यापन कोई और करा रहा है। यही नहीं प्राचार्य जो नामित कर रखे हैं वह नाम के हैं। शासन को इसको लेकर शिकायतें पहुंची हैं। इस पर 14 बिंदुओं पर जांच के ...