मुजफ्फरपुर, मई 4 -- बिहार के प्रतिष्ठित बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर बिहार यूनिवर्सिटी के परीक्षा विभाग का बड़ा खेल उजागर हुआ है। एक डिग्री के लिए दो-दो बार भुगतान छात्र-छात्राओं को करना पड़ रहा हैं बीआरएबीयू में डिग्री के नाम पर लाखों का घपला हो रहा है। सत्र 2018-21 के विद्यार्थियों की डिग्री का यह मामला है। पार्ट-3 का फॉर्म भरते समय डिग्री के लिए सभी छात्र छात्राओं से 400-400 रुपये लिए गए थे। अब डिग्री के लिए फिर ऑनलाइन आवेदन करवाया जा रहा है। इसमें विद्यार्थियों से डिग्री के लिए दोबारा 400 रुपये लिए जा रहे हैं। छात्र छात्राओं ने इसका विरोध जताते हुए विवि अधिकारियों से इस पर कार्रवाई की मांग की है। छात्र छात्राओं ने कहा कि जब एक बार डिग्री के लिए राशि ले ली गई थी तो दुबारा क्यों? इस सत्र के लिए पोर्टल पर से आवेदन हटना चाहिए था मगर अब जब डि...