भदोही, अप्रैल 23 -- भदोही, संवाददाता। जिला उपभोक्ता आयोग की अदलात में डिग्रीदार को 11 लाख 31 हजार रुपये का डिमांड ड्राफ्ट सौंपा गया। आयोग के रीडर स्वतंत्र रावत ने बताया कि सोहैल अबकर पुत्र सईद अकबर निवासी मोहल्ला काजीपुर, भदोही ने ग्रुप राइजिंग बाउंड सिस्टम के जनरल मैनेजर ग्रोविट जिला कोयत्तम, केरल की कंपनी को वॉकवे बनवाने के लिए 11 लाख 31 हजार रुपया दिया था। विपक्षी कंपनी ने सेवा में कमी करते हुए कार्य को प्रारंभ नहीं किया। जिससे उपभोक्ता को आर्थिक, मानसिक पीड़ा हुई। जिला उपभोक्ता आयोग के अध्यक्ष संजय कुमार डे, सदस्य विजय बहादुर सिंह ने परिवादी के मुकदमे को एक पक्षीय स्वीकार करते हुए विपक्षी कंपनी को आदेश दिया कि वह निर्णय के दो माह के अंदर 11 लाख 31 हजार तथा इस धनराशि पर एडवांस दिए जाने की तिथि सात अगस्त 2021 से निर्णय की तिथि तक 18 फीसद...