वरिष्ठ संवाददाता, मई 6 -- फर्जी दस्तावेज तैयार करने में इस्तेमाल होने वाले नकली फिंगर प्रिंट क्लोन तैयार करने वाले गिरोह का गोरखपुर पुलिस ने मंगलवार को भंडाफोड़ करते हुए दो आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया। ये लोग बीफार्मा और स्नातक की फर्जी डिग्री और आधार कार्ड भी बना देते थे। आरोपितों के पास से कूटरचित तरीके से तैयार फिंगर प्रिंट क्लोन, मार्कशीट, आधार कार्ड और इस्तेमाल होने वाले उपकरण बरामद हुए हैं। उनके तीन अन्य साथियों की पुलिस तलाश कर रही है। आरोपियों की पहचान महराजगंज के निचलौल निवासी इमरान खान और बिछिया, शाहपुर के रहने वाले श्याम बिहारी गुप्ता के रूप में हुई है। इमरान वर्तमान में गोरखपुर के हुमायूंपुर में किराये के कमरे में रहता है। एसपी सिटी अभिनव त्यागी ने बताया कि श्याम बिहारी की शाही मार्केट में दुकान है। पुलिस को इनपुट मिला था कि ...