शाहजहांपुर, अप्रैल 24 -- शाहजहांपुर रोडवेज बस स्टैंड पर बहुत नए तरीके से एक यात्री का बैग लेकर बदमाश भाग गया। 18 अप्रैल को हरदोई निवासी धर्मेश अपनी पत्नी व बच्चों संग भांजे की शादी में शामिल होने पूरनपुर जा रहे थे। शाहजहांपुर में बस अड्डे पर वह बस में सामान रख और फैमिली को बैठा कर पानी लेने चले गए। इस दौरान एक व्यक्ति आया और धर्मेश की पत्नी से कहा कि वह बस कर्मचारी है, वह उनका बैग बस की डिग्गी में रखेगा तो पत्नी ने बैग दे दिया। वहीं कुछ देर बाद धर्मेश के लौटा तो उसने बैग के बारे में पूछा, पत्नी ने उन्हें जानकारी दी। इसके बाद धर्मेश ने कंडक्टर और ड्राइवर से बात की तो ड्राइवर ने बताया कि बस में कोई डिग्गी ही नहीं है। इसके बाद धर्मेश ने थाना सदर बाजार जाकर प्राथमिकी पंजीकृत करवाई धर्मेश ने बताया कि बैग में उसकी बीवी व बच्चों के कपड़े व गहने ...