धनबाद, सितम्बर 1 -- जोड़ापोखर । रविवार की देर रात डिगवाडीह गणेश पूजा मेला से झरिया लौट रहे मोटरसाइकिल सवार दो युवक को जोड़पोखर के जियलगोरा पास स्कॉर्पियो ने दो बार टक्कर मार दी और घसीटते हुए 100 मीटर दूर तक ले गई । जिससे दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों की पहचान देव वर्मा और बॉबी कुमार वर्मा के रूप में हुई है। इलाज के दौरान देव वर्मा की मौत हो गई है। घटना के बाद जोड़ापोखर थाना प्रभारी उदय गुप्ता ,एएसआई रूपेश सिंह दल बल के साथ पहुचे। दोनों वाहनो को जप्त करते हुए घायलों को जामाडोबा अस्पताल में इलाज के लिए भेजा। गंभीर हालत देखते हुए डॉक्टर ने धनबाद में रेफर किया। घायल हुए युवकों परिजनों ने आरोप लगाया है कि यह टक्कर जानबूझकर दी गई।, क्योंकि मेले के दौरान झूला झूलते समय दोनों की किसी से बहस हुई थी। उसी रंजिश में हमला किया गया। घटना में...