धनबाद, मई 1 -- जोडापोखर। डिगवाडीह बालू लाइन निवासी व भाजपा नेता अनिल शर्मा के अर्धनिर्मित मकान से मंगलवार की रात 70 हजार की सम्पत्ति चोरी हो गई। घटना की लिखित शिकायत पीड़ित ने बुधवार को जोड़ापोखर पुलिस से की है। पुलिस छानबीन में जुट गई है। शिकायत में कहा है कि मकान निर्माण का कार्य चल रहा है। जिसको लेकर 8 एम एम एवं 10 एम एम का दस बंडल लोहे का छड़,चार लोहे की कुर्सी,मोटर पंप,पाइप आदि चोर चुरा ले। चोरी गए समान की कीमत करीब 70 हजार है। पीड़ित ने पुलिस को बताया कि घटना स्थल के आस पास असमाजिक तत्वों का जमावड़ा लगा रहता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...