धनबाद, जून 20 -- जोड़ापोखर,प्रतिनिधि। डीजी प्लांट डिगवाडीह में बारिश का पानी घुसने से पूरा प्लांट जलमग्न हो गया है। सुबह बायोमेट्रिक हाजिरी बनाने में कर्मियों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ा। हाजिरी बनाने गई एक महिला कर्मी मोनी देवी का पैर टूट गया। जिसे बेहतर इलाज के लिए जियलगोरा अस्पताल ले जाया गया। जहा डॉक्टरों ने गम्भीर स्थिति को देखते हुए सेंट्रल अस्पताल धनबाद रेफर कर दिया। बताया जा रहा है कि बुधवार की रात से हो रही बारीश का पानी प्लांट में घुस गया था। हाजिरी बाबु और फोरमैन ने सभी को हाजिरी बायोमेट्रिक से बनाने को कहा। तब सभी कर्मियों ने घुटने भर पानी में को पार कर और फिसलन भरी रास्ते से जाकर हाजिरी बनाई। इसी क्रम में एक महिला समेत कई लोग गिर गए। इधर प्लांट में पानी घुसने से डीजी के कई मोटर जलमग्न हो गए है। इस संबंध में अभियंता साहिल ...