धनबाद, दिसम्बर 7 -- जोड़ापोखर, प्रतिनिधि डिगवाडीह डिनोबिली स्कूल परिसर में शनिवार को हर्षोल्लास के साथ वार्षिक खेल दिवस मनाया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि न्यायाधीश पुलोक कुमार बनर्जी, विशिष्ट अतिथि धनबाद एसोसिएशन के डीएनएस एल्युमिनाई, समन्वयक आलोक कुमार अग्रवाला उपस्थित थे। विद्यालय परिवार ने अतिथियों को स्वागत किया। कार्यक्रम की शुरुआत आकर्षक मार्च-पास्ट से हुई। इसमें हर हाउस में 200 छात्र -छात्राओं ने भाग लिया। नेताजी हाउस उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए समग्र विजेता बना। 100 मीटर दौड़ में प्रथम स्थान पर सचिन यादव, द्वितीय स्थान पर आर्यण राज और तृतीय स्थान पर हर्ष इमाम एक्का रहे। प्राथमिक विद्यालय के बच्चों ने रिंग, टैंकर, जिग-जैग और बटरफ्लाई रेस का प्रदर्शन किया। समापन समारोह में विजेताओं को पुरस्कार व प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया ग...