धनबाद, जून 12 -- जोड़ापोखर, प्रतिनिधि डिगवाडीह गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की ओर से सिख समुदाय के छठे गुरु हरगोविन्द सिंह का प्रकाश पर्व मनाया जा रहा है। इस अवसर पर विभिन्न क्षेत्रों से सैकड़ों की संख्या में सिख समुदाय के महिलाएं व पुरुष पहुंच कर अरदास किए और प्रसाद ग्रहण किया। डिगवाडीह गुरुद्वारा के ग्रंथी बाबा जोगेंद्र सिंह ने बताया कि सिख समुदाय के छठे गुरु हर गोविंद सिंह जी का जन्म 1595 ईस्वी में अमृतसर में हुआ था और उन्होंने 1606 से 1644 तक गुरु गद्दी संभाली। वह सिख धर्म के पांचवें गुरु अर्जुन देव जी के पुत्र थे। जिन्हें मुगल शासक जहांगीर ने शहीद कर दिया था। गुरु हर गोविंद सिंह जी ने सिख समुदाय को एक शांतिप्रिय पंथ से एक सैन्य-सक्षम समुदाय में बदलने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उन्होंने अकाल तख्त का निर्माण करवाया और मुगलों के साथ कई युद्...