धनबाद, सितम्बर 3 -- जोड़ापोखर। जोड़ापोखर थाना क्षेत्र के डिगवाडीह में आयोजित गणेश पूजा मेला में मेला घूमने आई महिलाओं के साथ बदसलूकी की जा रही है। जिसमे महिलाओं में काफी आक्रोश व्याप्त है और कुछ लोगों द्वारा मेला में मोटरसाइकिल स्टैंड के नाम पर जबरन वसूली करने का मामला भी सामने आया है। जिसकी शिकायत आए दिन आ रही है । पिछले दिन मेला में ही बालू गद्दा के युवक से बक झक हुई थी। जिसे स्कार्पियों से धक्का देकर मोत के घाट उतार दी गई। झरिया के एक मेडिकल दुकान सपिवार मेला गए थे। उनके साथ भी वाहन खड़ा करने को लेकर बदसलूकी की गई। पॉकेट से 1500 रूपया निकाल लिया गया। धमकी दी गई। वही देर शाम होते ही आधी रात तक सड़क जाम की समस्या रहती है। बरारी मोड़ से लेकर डीनोबली मोड़ तक जाम लगा रहता है। जिसके कारण स्थानीय दुकानदार परेशान रहते है । दुकानदारों का कहना है क...