धनबाद, जुलाई 24 -- जोड़ापोखर, प्रतिनिधि। कोयलांचल के डिगवाडीह गणेश पूजा मैदान में 37वां वार्षिक गणेश महोत्सव मनाया जाएगा। इसके लिए बुधवार को पूजा कमेटी के सदस्यों ने भूमि पूजन किया। मौके पर कमेटी के अध्यक्ष जगजीवन राम, कार्यकारी अध्यक्ष मनोज कुमार, सचिव मोहन यादव, दिनेश यादव, उत्सव राम, अवध बिहारी राम सहित सैकड़ों कार्यकर्ता थे। पुजारी संजय पांडेय ने पूजा-अर्चना कर धर्म ध्वजारोहण किया। कार्यकारी अध्यक्ष ठाकुर ने बताया कि गणेश पूजा 27 अगस्त से शुरू होगी। गणेश महोत्सव में भव्य मेला का आयोजन किया जाएगा। इस बार मेले में कई तरह के मनोरंजन के लिए झूला लगाया जाएगा। उन्होंने कहा कि गणेश पूजा महोत्सव में भक्त प्रदेश ही नहीं बल्कि बंगाल, बिहार, यूपी, पंजाब, दिल्ली से भी पहुंचते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा ...